पटना :-विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर भारी मात्रा में शराब बरामद..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- विशेष चेकिंग एवं छापामारी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 1 पर पार्सल कार्यालय के सामने खानपान स्टॉल के पास एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला संदिग्ध अवस्था में रखा हुआ था। उक्त थैला को खोलकर देखने पर थैला में छुपा कर रखा 1. Royal stag reserve whisky 375 ml का 20 बोतल, 2. Royal stag reserve whisky 180 ml का 8 बोतल, 3. Royal green rich blended whisky 375ml का 3 बोतल, 4. Blenders pride ulttta premium whisky 750ml का 3 बोतल कुल 12.315 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 501/22 दिनांक 31-08-2022 धारा – 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कर माननीय विशेष उत्पाद न्यायालय भेजा गया है।प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन