ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : दूसरे दिन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी मैच में ठाकुरगंज टीसीसी की टीम ने नेपाल के भद्रपुर टीम को 6 विकेट से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल भद्रपुर के टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट होकर 257 रन बनाएं। जिसमें अंकित कुमार ने सर्वाधिक 86 रन और नित्या कुमार ने 42 रन बनाए। विपक्षी टीम को 258 रन का लक्ष्य दिया गया

किशनगंज, 26 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत स्थित चुरली मैदान में सोमवार को दूसरे दिन टी-20 टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी का शुरुआत अमित राज यादव ने किया। मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। टॉस जीते हुए ठाकुरगंज टीसीसी की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल भद्रपुर के टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट होकर 257 रन बनाएं। जिसमें अंकित कुमार ने सर्वाधिक 86 रन और नित्या कुमार ने 42 रन बनाए। विपक्षी टीम को 258 रन का लक्ष्य दिया गया। ठाकुरगंज टीसीसी की टीम ने 258 रनों का पीछा करते मिथलेश कुमार ने सर्वाधिक 116 रन बनाएं, जिसमें मिथलेश ने 17 छक्के और 1 चौके की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली और टीम को 6 विकेट से विजय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिथलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। राहुल सहनी एवं राहुल झा ने स्कोर बोर्ड संचालन किया, तो वही चंदन कुमार और विशाल राय कॉमेंटेटर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के मुख्य अतिथि अमित राज यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ एकता की सीख देती है। हार जीत की नहीं खेल भावनाओं से खेल खेलना चाहिए। खेल हमें शारीरिक रूप से मजबूत नहीं करता है बल्कि हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है।उद्घाटन मैच में अमित राज यादव राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित-2009 सह अभिकर्ता जनरल इंश्योरेंस के साथ हकीम उद्दीन कांग्रेस नेता और धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी मंच पर उपस्थित थे। मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष सुबोध शंकर सिंह, उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, संयोजक मनोज कुमार साह, सह-संयोजक दीनानाथ सहनी, सचिव सूरज तिवारी, सह-सचिव अजीत राम, कोषाध्यक्ष गुड्डू शर्मा, उप-कोषाध्यक्ष रंजन साह, संरक्षक चंदन कुमार एवम सुनील कुमार सहनी के आलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button