District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंचल व प्रखंड कार्यालय कोचाधामन का डीएम ने किया निरीक्षण, आम जनता के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा कोचाधामन भ्रमण के दौरान गुरुवार को अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अंचल और प्रखंड कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की, निरीक्षण के वक्त प्रखंड, अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे। डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण के दौरान पंजियों का संधारण, अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ बही, दाखिल खारिज, परिमार्जन, अतिक्रमणवाद, मापीवाद, भूमि विवाद निराकरण हेतु साप्ताहिक बैठक का आयोजन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। डीएम ने रिकॉर्ड ऑफ राइट (आरओआर) डिजिटाइजेशन, लगान वसूली की समीक्षा कर आरओआर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रखंड व अंचल कार्यालय में बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने, पदस्थापित कर्मचारियों के कार्य, निम्नवर्गीय लिपिक के कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कोचाधामन अंचल प्रखंड कार्यालय में सामान्यतः कार्यालय प्रबंधन की स्थिति अच्छी पाई गई। प्रखंड और अंचल के कार्यों के समीक्षा बैठक में डीएम ने आम लोगों के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया। इस अवसर पर बीडीओ, सीओ कोचाधामन, राजस्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी व अन्य भी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा नियमित तौर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड-स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण तथा कार्यों का अनुश्रवण किया जाता है। डीएम ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

Related Articles

Back to top button