किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला कल्याण योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न, डीएम ने दी आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालयों एवं डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावासों की प्रगति की समीक्षा की गई

किशनगंज,16मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कल्याण कार्यालय एवं जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से संबंधित योजनाओं की एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालयों एवं डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावासों की प्रगति की समीक्षा की गई। डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 बालक एवं बालिका विद्यालयों समेत दिघलबैंक स्थित छात्रावास की स्थिति पर संतोष जताया गया और सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अनुदान योजना के तहत वर्ष 2025-26 में अब तक दर्ज सभी 6 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है। ₹10 लाख के आवंटन में से ₹9.82 लाख खर्च किए जा चुके हैं। वहीं वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए ₹34.42 लाख की मुआवजा राशि स्वीकृत है।

सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि 2022-23 में सभी लक्ष्यों की पूर्ति हो चुकी है। 2023-24 में एक कार्य प्रगति पर है, जबकि 2024-25 में दोनों स्थलों का चयन हो चुका है, जिनमें से एक योजना BOQ स्तर पर है।

मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास समेत अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावासों की समीक्षा की गई। छात्रों को दी जा रही आवासीय सुविधाओं और शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु निर्देश जारी किए गए।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (SSC हेतु) की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में 60 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं संसाधनों की उपयुक्तता पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक के समापन पर जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने सभी योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!