किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

रेलवे स्टेशन किशनगंज सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, धरमगंज गुमटी पर अंडरपास की मांग

किशनगंज,06जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन किशनगंज में रेलवे सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। विशेष रूप से धरमगंज रेलवे गुमटी संख्या-314 पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या पर गहरी चिंता जताई गई।

बैठक में इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए गुमटी के समीप सबवे (Subway) या अंडरपास (Underpass) निर्माण की मांग की गई और इस संबंध में एक आधिकारिक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने की। इस दौरान भाजपा नेता जयकिशन प्रसाद सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने सर्वसम्मति से सुझाव दिया कि यातायात को सुगम बनाने और आमजन को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे एवं संबंधित विभाग को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रेलवे गुमटी पर हर दिन घंटों लंबा जाम लगता है, जिससे स्कूली बच्चे, एंबुलेंस और आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। यदि जल्द ही सबवे या अंडरपास का निर्माण नहीं किया गया, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है।बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिनमें स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, बैठने की सुविधा और ट्रेन सेवाओं में सुधार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!