District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोविन पोर्टल पर जुड़े दो नये फीचर्स, एक मोबाइल नंबर से परिवार के 6 लोग कर सकते हैं पंजीकरण

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला सहित पूरे राज्य में लोगों को कोरोना का टीका देने हेतु मुहिम चलायी जा रही है। जिला के सभी योग्य लाभुकों को टीकाकृत करने हेतु अब 15 से 18 वर्ष के किशोर समूह को भी टीका लगाया जा रहा है। किशोरों में कोविड टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के अलावा ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। जिससे जनमानस को टीकाकृत होने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करने वाले लाभुकों को नई सहूलियत प्रदान की गयी है। अब परिवार के 6 सदस्य एक ही मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर अपने लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। पहले एक नंबर से 4 लोग ही ऐसा कर सकते थे। इससे टीकाकरण के लिए टाइम स्लॉट बुक करने वाले लोगों को आसानी होगी। सोमवार को डुमरिया स्तिथ जिला स्वास्थ्य समिति में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर टीकाकृत लाभुकों द्वारा यह शिकायत की जाती है कि जब वे टीकाकरण सर्टिफिकेट को डाउनलोड करते हैं तो उसमे कई बार त्रुटि पायी जाती है। मसलन वैक्सीन का नाम गलत दर्ज होना, लाभुक के नाम में गलती होना, टीकाकरण की तिथि में त्रुटि आदि। अब लाभार्थी डाउनलोड किये गए सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उसके सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं। कोविन पोर्टल पर इसकी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है की टीकाकरण जरूर करवायें और टीकाकरण के उपरांत भी कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करते रहें। राज्य के संक्रमण दर में अभी गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन लोग अभी भी बेवजह भीड़ लगाते नजर आ रहे हैं। सरकार द्वारा मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन संक्रमण के खतरे से निजात पाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!