ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने एलएनजेपी अस्पताल राजवंशीनगर तथा ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण।

सीटी स्कैन की अत्याधुनिक सुविधा का किया निरीक्षण।

130 बेड के ट्रामा सेंटर है आधुनिक सुविधाओं से लैश।

अधिकारियों के साथ बैठक कर सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल राजवंशीनगर तथा परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत आयुक्त ने सेंटर के निदेशक एवं डॉक्टर के साथ बैठक की तथा सेंटर में उपलब्ध सुविधा की जानकारी प्राप्त की।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल राजबंशी नगर के परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया गया है। 130 बेड के इस सेंटर में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के लिए त्वरित एवं आधुनिक इलाज की व्यवस्था है। यहां सिटी स्कैन, एक्सरे एवं एमआरआई सहित कई टेस्ट एवं आईसीयू की व्यवस्था है । आयुक्त ने ट्रामा सेंटर का शीघ्र कार्यारंभ करने का निर्देश सेंटर के निदेशक को दिया।

सीटी स्कैन की अत्याधुनिक सुविधा का किया निरीक्षण। अन्य अस्पतालों के मरीज भी यहां करा सकते हैं सिटी स्कैन रियायती दरों पर। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि अन्य अस्पतालों में ऊंची दरों पर सीटी स्कैन होता है एवं बैटिंग लाइन भी काफी लंबी है जबकि यहां पर सुविधा काफी अच्छी है जिसका उपयोग 24 घंटे किया जा सकता है। प्रमंडलीय आयुक्त का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया तथा इसकी जानकारी सभी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा 24 घंटे का खुला रहे हैं इसके लिए अस्पताल प्रबंधन सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें

एलएनजेपी अस्पताल का किया निरीक्षण

आयुक्त ने एलएनजेपी अस्पताल के ओपीडी ,आईपीडी, इमरजेंसी वार्ड ,इमरजेंसी चिकित्सा कक्ष, इमरजेंसी शल्य कक्ष, आयुष चिकित्सा कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों का हालचाल जाना।

अस्पताल में दवा का स्टॉक तथा रोगियों के लिए वांछित दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा रोगियों से भी पूछताछ की गई।

ओपीडी में कोविड मानक का पालन कराने का दिया निर्देश

आउटडोर पेशेंट के डॉक्टरों से इलाज के दौरान अस्पताल के कर्मियों एवं मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने तथा पेशेंट को बारी बारी से रूम में प्रवेश देने की व्यवस्था करने को कहा।

इस दौरान अस्पताल की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था तथा पेशेंट को दवा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।

आयुक्त के साथ उप विकास आयुक्त पटना श्री रिचि पांडे, निदेशक एलएनजेपी डॉ सुभाष चंद्रा , क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्वनारायण यादव , सिविल सर्जन पटना डॉ विभा सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!