ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

जीकेसी का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के उदयपुर में होगा।।..

जितेन्द्र कुमार सिन्हा:-जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) अपना प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कर रही है। उक्त जानकारी देते हुए प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने बताया कि पटना के नागेश्वर कॉलोनी (रॉयल गार्डेन अपार्टमेंट) स्थित जीकेसी कार्यालय में बुधवार को एक बैठक को आयोजित किया गया था, जिसमें सदस्यों को अवगत कराया गया कि ग्लोबल महासचिव अनुराग सक्सेना के नेतृत्व में प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन दिसंबर महीने की 17-18 तारीख को होना निश्चित हुआ है। उन्होंने इस अधिवेशन की सफलता के लिए बिहार से ज्यादा से ज्यादा जीकेसियन को शामिल होने की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, पटना जिला अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव एवं पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद को जिला बार समन्वय कर बिहार से ज्यादा से ज्यादा लोग अधिवेशन में शामिल हो इस व्यवस्था के लिए अधिकृत किया है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -सह- बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने बैठक में बताया की जीकेसी कोर कमिटी की निर्णय और प्रबंध न्यासी की सहमति से “बिहार प्रदेश” के लिए अंशदान, सदस्यता आदि की राशि जमा करने हेतु बैंक में एक खाता खोला जा रहा है, इस खाता को खोलने के लिए बिहार प्रदेश अध्यक्ष, पटना जिला अध्यक्ष और प्रबंध न्यासी अधिकृत हुए है।

उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में बिहार के जीकेसी कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निर्णय जीकेसी कोर कमिटी ली है। अब इस विषय पर ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की सहमति बाकी है, सहमति मिलने के बाद बैठक बुलाने की तिथि और समय निर्धारित किया जायेगा।

पटना जिला अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि पुनः सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा और इस कार्य के लिए सुधी सदस्यों द्वारा चौपाल लगाकर भी सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।

पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद ने सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने और अधिकाधिक सदस्य बनाने का आश्वासन दिया है।

उक्त अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (मीडिया प्रकोष्ठ) जितेन्द्र कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष (कला संस्कृति प्रकोष्ठ) -सह- बिहार झारखंड प्रेम कुमार, राष्ट्रीय महासचिव शिवानी गौड़, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, पटना जिला संगठन सचिव बलराम श्रीवास्तव, पटना जिला संगठन मंत्री कैप्टन रोनश रौशन, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष वन्दना सिन्हा, पटना जिला उपाध्यक्ष नूतन कुमारी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी, पटना जिला कोषाध्यक्ष रचना कुमारी, पटना जिला अध्यक्ष कला संस्कृति (महिला प्रकोष्ठ) भवानी शारदे एवं कार्यालय सचिव प्रसून श्रीवास्तव उपस्थित थे।

—————-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!