अररिया : जीप अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स कमिटी की बैठक आयोजित
बैठक में विगत दो वर्ष में हुए बाल श्रम से विमुख बच्चों एवं पुनर्वास से संबंधित कार्यों पर हुई चर्चा

अररिया, 25 जून (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, श्रम संसाधन विभाग के द्वारा शनिवार को डीआरडीए सभा भवन अररिया में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सदर डीएसपी फखरे आलम मौजूद थे। बैठक में श्रम अधीक्षक निखिल कुमार रंजन द्वारा विगत दो वर्ष में हुए बाल श्रम से विमुख बच्चों एवं पुनर्वास से संबंधित कार्यों पर चर्चा करते हुए डाटा प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक साकेत श्रीवास्तव ने धाबा दल की कमेटी में स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने की बात पर बल दिया तथा अपने संस्था का सहयोग देने की बात कही। उपस्थित जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने धावा दल में हो रहे थाने में वाद पर चर्चा करते हुए जन जागरूकता की बात कही। वही उपस्थित सदर डीएसपी फकरे आलम ने धावा दल में हो रहे कठिनाइयों को देखते हुए धावा दल की टीम निकलने से 5 घंटे पूर्व सूचना देने की बात कही, ताकि संबंधित थाने के बाल कल्याण पदाधिकारी को अपनी टीम के साथ सजग किया जा सके। उन्होंने बाल श्रम के केस को देखते हुए जांच के क्रम में और भी कानूनी उल्लंघन प्रतीत होने पर और भी धारा जोड़ने की बात कही। बैठक में उपस्थित बीबीए के जिला समन्वयक सज्जाद आलम ने बैठक में बताया कि जब भी धावा दल बाल श्रमिकों को विमुक्त करने जाएगी तो कम से कम 5 से ऊपर बाल श्रमिकों की विमुक्ति के दरमियान मेरी संस्था के तरफ से एक गाड़ी मुहैया कराई जाएगी तथा विमुक्त हुए बाल श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी। जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम ने अपने संबोधन में सभी कार्यों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा बच्चे बाल श्रम का शिकार ना हो, इस पर हम बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। बैठक में उपस्थित डीपीओ राशिद नवाज को विद्यालय में नामांकन और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। अंत में श्रम अधीक्षक निखिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में सीडीपीओ राजेश रंजन, एसआई एसपी ऑफिस प्रदीप कुमार, भारतीय मजदूर संघ से साबिर आलम, हिंद खेत मजदूर से अनवर आलम, तटवासी समाज न्यास के प्रखंड कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, मानव समस्या निवारण समिति के संजय श्रीवास्तव के साथ सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमर ज्योति, अनिल कुमार, मनोहर कुमार, अमित कुमार एवं संबंधित सभी पदाधिकारी थे।