झारखंडराजनीति

श्री रामकृष्ण मां शारदा सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद चौक पर पूजन का कार्यक्रम किया गया

मेदिनीनगर- श्री रामकृष्ण मां शारदा सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद चौक शाहपुर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पूजन का कार्यक्रम रखा गया जहां स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की आरती समिति के अध्यक्ष राजदेव उपाध्याय ने कर कार्यक्रम की शुरुआत की । समिति के अध्यक्ष ने कहा निगम द्वारा पुरानी मूर्ति को हटाकर नया आदम कद मूर्ति स्थापित तो कर दिया गया लेकिन मूर्ति स्थापित करने के बाद मूर्ति पूजा नहीं किया गया जिसे आज कर पूर्ण कर लिया गया l माल्यार्पण मुख्य अतिथि प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने की । प्रथम महापौर ने इस अवसर पर कहा निगम द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद के नाम यह चौक जिसका उद्घाटन मेरे कार्यकाल में ही किया गया था आज लोग वहां पूजा अर्चना कर रहे जिसकी मुझे बेहद खुशी है इसी तरह हर चौक चौराहे पर सभी विभूतियों को सम्मान मिलना चाहिए । प्रथम महापौर ने कहा इस चौक के रखरखाव में किसी भी तरह कोई कमी नहीं होगी समिति को कहीं भी किसी चीज की आवश्यकता हो तो बेझिझक मुझसे मिले । निगम ने अन्य चौक चौराहों की तरह इस चौक को भी बहुत खूबसूरत ढंग से बनाया है जहां लोग रात को 12 बजे भी सेल्फी लेते नजर आते l कुछ दिन पूर्व इस चौक पर भी ठंडे पानी का आरो प्लांट निगम द्वारा लगाया गया जहां राहगीरों को शीतल जल मिले । प्रथम महापौर ने कहा इसकी सुरक्षा स्थानीय लोगों को ही करनी है क्योंकि इसका उपयोग आप सभी करेंगे l इस अवसर पर इस समिति के संरक्षक बिहारी प्रसाद, व्यास मुनि त्रिपाठी,मानस कुमार अड्डी, केएस भट्टाचार्य अंकित दत्ता धीरज जायसवाल ,भोला प्रसाद ,विजय चंद्रवंशी ,चंचला देवी, प्रमिला देवी, अनीशा खातून तथा काफी संख्या में लोग मां शारदा समिति द्वारा आयोजित पूजा में उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button