झारखंडराजनीति

नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड का दौरा कर लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास की – अरुणा शंकर

मेदिनीनगर – प्रथम महापौर अरुणा शंकर आज नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड का दौरा कर पानी और नाली की समस्या स्वयं जाकर देखते हुए कहीं ज्यादातर नाली वही जाम पड़े हैं जहां नाली का अतिक्रमण किया गया है । प्रथम महापौर ने कहा मैं कई बार कहीं हूं लोग नाली के ऊपर से जब तक अतिक्रमण हटाने नहीं देंगे नाली साफ नहीं होगी और रोड के ऊपर पानी आता रहेगा । जिसकी खामियाजा दूसरे लोगों को उठाना पड़ता । प्रथम महापौर ने कहा हमारा शहर तो फिर भी अच्छा है आप दिल्ली, मुंबई,मद्रास ,कोलकाता भी जाएंगे जहां की निगम के पास न फंड की कमी है और ना ही इक्विपमेंट ,टेक्नोलॉजी या मेन पावर की पर वहां के भी कई एरिया पानी में कई दिनों तक डूबे रहते । हमारा शहर भी काफी पुराना है कोई इसका मास्टर प्लान नहीं था इसलिए कई कठिनाइयां होती । प्रथम महापौर ने आज हमीदगंज के हरिजन मोहल्ला ,महिंद्रा एंक्लेव, वृंदावन गार्डन एवं बैंकर्स कॉलोनी के लोगों से मिलकर उनके द्वारा बताएं निगम की कमियों को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button