मेदिनीनगर -राँची रोड में होंडा शोरूम में 100cc का नये बाइक “HONDA SHINE” का उद्घाटन आज प्रथम उपमहापौर नगर निगम मेदिनीनगर राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) ने किया। इस अवसर पर उपमहापौर ने शोरूम के प्रबंधक सहित उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रथम उप महापौर मंगल सिंह ने कहा कि नए-नए व्यावसायिक केंद्र खुलने से आमजन को भी कहीं बाहर से अपनी इच्छा अनुसार बाइक मंगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और साथ में नगर निगम परीक्षेत्र में व्यावसायिक माहौल भी बनता है। व्यवसायिक माहौल अच्छा बनने से व्यवसायियों का उत्साह बना रहता है जिससे कहीं ना कहीं नगर निगम वासी और आसपास के परीक्षेत्र के लोगों को ही इसका समुचित लाभ मिलता है। नए व्यापारिक प्रतिष्ठानों का खुलना हम सबके लिए हर्ष की बात है। इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से आमजन का उत्साह अपने चरम पर होता है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
*प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार के शिक्षा व्यवस्था पर हमला : जब नीतीश कुमार के शासन काल का इतिहास लिखा जाएगा, तो एक पढ़े-लिखे व्यक्ति के रहते हुए बिहार में शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त होने को उनके शासन का सबसे बड़ा काला अध्याय माना जाएगा*
1 day ago
Check Also
Close