District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक अयोजित

किशनगंज, 23 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक अयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभागों में चल रहे कौशल से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की गई। डीएम के द्वारा अनानास से बनने वाले जेली, जैम जैसे उत्पाद, जूट, मक्का से बने विभिन्न उत्पादों में और खैती का उपयोग करके हस्तशिल्प में, दीवार पेंटिंग डिजाइनिंग में, बांस से बने उत्पाद में और खिलौने बनाने में कौशल प्रशिक्षण के विशेष अवसरों की खोज पर ज्यादा जोर दिया गया। रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न विभागों द्वार चलाये जा रहे कौशल संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जिलाधिकारी द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें RSETI, ब्लॉक परिसर, किशनगंज सदर को 1 अगस्त से मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स शुरू करने का निर्देश दिया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि इसकी सूचना का स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रचार प्रसार किया जाए। इस बैठक में जिलाधिकारी को बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संकल्प योजना के बारे में भी अवगत करया गया। साथ ही महिलाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन करने की बात भी की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिनके द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किया गया। कौशल संबंधी कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए डीएम द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी की सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button