District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

डीएम ने शहर के मुख्य पथ का एनएचएआई के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बेहतर यातायात परिचालन हेतु दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहन का मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत चेकिंग कर शमन की राशि वसूली का निर्देश दिया गया

किशनगंज, 21 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में मंगलवार को किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम तुषार सिंगला ने यातायात नियमों को कड़ाई से पालन, वाहनों पर स्पीड गवर्नर, ओवरलोडिंग, सेफ ड्राइविंग प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध पार्किंग करने पर टोटो, टेंपू इत्यादि के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित यातायात व्यवस्था और दुर्घटना को कम करने पर गहन समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम में हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में पूर्व में निर्गत निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी को हिट और रन केस के मामले जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जीआईसी (जनरल इंश्योरेंस कंपनी) के मेंबर को बैठक में बुलाने का निर्देश दिया गया। सभी विद्यालय में सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी तथा परिवहन संकेतो के प्रति जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चें सड़क सुरक्षा नियम के बारे में सीखे। बैठक में समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पश्चिमपाली चौक पर ऑटो स्टैण्ड नहीं रहने के कारण छोटी वाहन से यातायात में समस्या हो रही, डीएम द्वारा इसका जल्द निदान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सर्विस रोड पर प्राइवेट बस वाले के काउंटर हटाने का निर्देश दिया। शहर के वैसे पथ जहां आवागमन की समस्या हो तथा जर्जर सड़क को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया एवम तदनुरूप सड़क सुरक्षा पर गंभीर कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर छोटे छोटे वीडियो बना कर जागरूक करने का जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने निर्देश दिया। अवैध परिवहन को रोकने हेतु एंट्री और एक्सिस्ट प्वाइन्टस पर चेकिंग कर फाइन करने का निर्देश दिया गया। विशेष अभियान चलाकर लाइसेंस और हेमलेट/सीट बेल्ट का चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में जिले में सभी एम्बुलेंस चालक और स्कुल बस चालक की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। टोटो चालको से ट्रैफिक रुल अनुपालन करवाने पर निर्देशित किया गया। जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बेहतर यातायात परिचालन हेतु दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहन का मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत चेकिंग कर शमन की राशि वसूली का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों के विरुद्ध यथा हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, चालक अनुज्ञप्ति, अव्यस्क युवाओं द्वारा तेज गति के वाहन चलाना आदि की जांच करने एवं शमन की राशि वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार-प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। वही डे मार्केट सब्जी मंडी को रूईधासा पुल के नीचे शिफ्ट करने हेतु दुकानदारों को नोटिस का निर्देश दिया गया।बैठक में सड़क सुरक्षा की समीक्षा उपरांत डीएम ने एनएचएआई तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ शहर के मुख्य सड़क पर परिवहन का निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से फारिंग गोला चेकपोस्ट पर डीएम ने फीडबैक लिया। एनएच 327 पर टूटे रेलिंग, ब्लैक स्पॉट, जेब्रा क्रॉसिंग, सड़क की स्थिति आदि पर एसडीपीओ, एनएचएआई तथा नगर परिषद के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटना कम करने को लेकर डीएम संवेदनशील दिखे तथा सड़क सुरक्षा समिति के मुख्य उद्देश्य पर कार्य करने को कहा। बैठक में डीटीओ, सिविल सर्जन, शिक्षा पदाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अभियंता व पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button