*उपायुक्त कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, दिये जरूरी दिशा-निर्देश*
अभिजीत दीप :-कोडरमा।समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला खनन टास्क फोर्स समिति कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध खनन/परिवहन/भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम व भंडारण, अनुज्ञप्ति क्षेत्र पर प्रदूषण नियंत्रण हेतु जांच को विस्तृत चर्चा किया गया। उपायुक्त महोदया ने जिला खनन पदाधिकारी को पत्थर व बालू खनन का अवैध रूप से खनन/परिवहन/भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
*अवैध रूप से खनिज उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें*
उन्होंने कहा की अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी आपस में अलग-अलग टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलायेंगे। उन्होंने कहा कि बिना चालान के खनिज परिवहन, अवधि समाप्त परिवहन चालान, गलत चालान, बिना लाईसेंस और ओवरलोड वाहनों की जांच करते हुए नियमित रूप से कार्रवाई करें। उपायुक्त महोदया ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के क्रशरों का नियमित भ्रमण करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुपालन की जांच करेंगे और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, जिला खनन पदाधिकारी श्री दारोगा राय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।