जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना समाहरणालय अंतर्गत विभिन्न विभागों एवं शाखाओं के कार्यों की समीक्षा गई। पदाधिकारियों को बेहतर कार्यालय प्रबंधन के साथ विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा योजना, विकास, आईसीडीएस, पंचायती राज, राजस्व, कल्याण, ग्रामीण विकास, अभियंत्रण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कार्यों में प्रगति का जायजा लिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अधिकारीगण स्व-उतरदायित्व एवं स्व-अनुशासन की भावना से काम करें। सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि आम जनता को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर पदाधिकारियों को रिस्पाँसिव होना पड़ेगा। कार्य-संस्कृति को सुदृढ़ रखना होगा। जो भी समस्याएं आती है उसका संबंधित विभागों के पदाधिकारी आपस में संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए तेजी से समाधान करें। लोक शिकायत निवारण के प्रति सजग रहें। जनता को तत्परता से सेवा प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया।