हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप कुमार राशन कार्ड बनाते पकडे गए थेl जिसके बाद आम आदमी पार्टी की जमकर बेईज्ज़ती हुई थी।संदीप कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद नेताओं में राशन कार्ड बनाने को लेकर जैसे होड़ सी मच गई थी,आये दिन हम सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते देखतें रहते हैं,कभी कोई नेता बंद कमरे में राशन कार्ड बनाते दिखता है तो कोई खुले आम सबके सामने सरकारी गाड़ी में ही राशन कार्ड बना रहा होता है,अब इस रेस में एक और नेता का नाम शामिल हो गया हैं ।
