ताजा खबर

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ बुधवार को अहले सुबह 5 बजे बेउर जेल का औचक निरीक्षण किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद: – 4 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में जिलाधिकारी ने वार्डों की सघन तलाशी ली और प्रतिबंधित सामग्री की खोजबीन कराई गई। निरीक्षण के दौरान वार्ड के एक बंदी के पास से जिओ का एक सिम कार्ड बरामद किया गया। जिलाधिकारी ने मामले की शुद्धता को देखते हुए संबंधित कैदी के खिलाफ सनमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। आपत्तिजनक सामग्री की सघन तलाशी के दौरान एक खाली कमरे से सैमसंग का दो मोबाइल और दो रजिस्टर बरामद किया गया। रजिस्टर की जांच के क्रम में पांच बैंक खाता संख्या और 20 मोबाइल नंबर अंकित पाया गया। जिलाधिकारी ने बैंक खाते और मोबाइल नंबर की संबद्धता की जांच करने और रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए इरती सूची तैयार कर ली गई है।जिलाधिकारी ने जेल में के अनुसार सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का सख्त निर्देश दिया है।

जेल की तलाशी की सूचना दी जाने और निकट रहने में के बावजूद जेल उपाधीक्षक श्री संजय कुमार आधा घंटा देरी से जेल पहुंचे।

फलत: कर्म में लापरवाही को देखते हुए जेल उपाधीक्षक से सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मिश्रा, जेल अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार, प्रभारी दरिंद पदाधिकारी पटना सदर श्री धनंजय कुमार, तहसील पुलिस पदाधिकारी फुलवारीशरीरी श्री श्रीश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!