District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

02 फरवरी को किशनगंज में जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला

किशनगंज,24जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, किशनगंज द्वारा 02 फरवरी 2026 को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के मैदान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।

मेले में स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ राज्य एवं राज्य के बाहर के 20 से 25 प्रतिष्ठित नियोजक भाग लेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह मेला एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार एवं प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी मिलेगी।

इस अवसर पर युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों को अपने-अपने स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसके माध्यम से युवाओं को बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

मेले में एनसीएस (NCS) पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का ऑनलाइन निबंधन तथा श्रम कार्यालय द्वारा मजदूरों का निबंधन भी किया जाएगा। इच्छुक स्थानीय नियोजक अपनी रिक्ति अधिसूचना के साथ जिला नियोजनालय, किशनगंज से संपर्क कर सकते हैं।

जिला नियोजनालय ने जिले के अधिक से अधिक युवक-युवतियों से इस मेले में भाग लेकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!