किशनगंज : प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिलांतर्गत नगरपालिका आम निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया का किया जा रहा अनुश्रवण

मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्र का कर रहे भ्रमण
- जिला नियंत्रण कक्ष अनवरत कार्यशील, सूचनाओं का आदान प्रदान जारी
- पौआखाली नगर पंचायत में 3 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त मतदान का प्रतिशत (अनंतिम) पुरुष 58.52%, महिला 70.86% कुल 64.69%
किशनगंज, 09 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत नवगठित पौआखाली नगर पंचायत में मतदान प्रक्रिया सभी 13 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चल रहा है। डीडीसी-सह-प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) स्पर्श गुप्ता के निर्देशन में वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्र पर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे है। अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता के द्वारा भ्रमण के दौरान मतदान कर्मियो से पूछताछ किया गया तथा मतदान प्रक्रिया और विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। मतदाता काफी उत्साहित दिखे।भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस बल तैनात रहे। 3 बजे तक जिला अंतर्गत लगभग 65% मतदान का प्रतिशत रहा। जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से सजग है। प्रभारी डीएम के दिशा निर्देशन में नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है।
जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। असमाजिक एवं उपद्रवी तत्व पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही। जिले के वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। सूचना एवम जनसंपर्क की टीम सोशल मीडिया एवं समाचार चैनलों में चलने वाली खबरों पर नजर बनाई हुई है। किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। सभी बूथ पर तीसरी आंख के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष सीधा नजर बनाए हुए है। लाइव वेबकास्टिंग द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग भी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है।
मतदाताओं के सत्यापन के लिए सभी बूथ पर P3c के रूप में कर्मी तैनात है, जो फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से मतदाताओं के वेरिफिकेशन कर रहे हैं।