District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनावी तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ जिला प्रशासन की बैठक

विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, 100 वर्ष से ऊपर तथा दिव्यांगजन मतदाताओं की स्थिति की समीक्षा की गई

किशनगंज,17 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन की तैयारियों के क्रम में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) कार्य की पूर्णता, बीएलओ का चल रहा प्रशिक्षण, BLO पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, BLA-2 की अद्यतन सूची एवं प्रशिक्षण, तथा सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की प्रगति जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है, और सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है। विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, 100 वर्ष से ऊपर तथा दिव्यांगजन मतदाताओं की स्थिति की समीक्षा की गई। ऐसे सभी योग्य नागरिक जो अभी तक सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे प्रपत्र-6 के माध्यम से नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान चलाएं और BLA-1 एवं BLA-2 की नियुक्तियों में सहयोग प्रदान करें।

विधानसभा क्षेत्र 55-कोचाधामन में 13 मई 2025 तक कुल मतदाताओं की संख्या 2,72,421 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,41,766, महिला 1,30,645 तथा तृतीय लिंग मतदाता 10 हैं। क्षेत्र का लिंगानुपात 922 एवं मतदाता-जनसंख्या अनुपात (E/P Ratio) 61.7 दर्ज किया गया है।

राजनीतिक दलों की मांग पर सहमति बनी कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भाग लेंगे।

चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व समावेशी बनाने हेतु आने वाले समय में सभी राजनीतिक दलों के जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों के साथ साप्ताहिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।

इस बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!