ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पर राजधानी पटना में भाजपा आईटी सेल के द्वारा 125 सूपों का वितरण छठव्रती माताएं एवं बहनो के बीच पूजन सामग्री साड़ी, सूप,एवं फल का वितरण बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री व दीघा के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव चौरसिया,भाजपा अनुशासन समिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा एवं आईटी सेल के संयोजक विकाश मेहता के द्वारा किया गया।इस अवसर पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि छठ पूजा हमे साधना,तप, त्याग,सदाचार, मन की पवित्रता तथा निर्मलता के साथ स्वच्छता बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है। छठ पूजा ही एक ऐसी पूजा है जो श्रद्धा,भक्ति,निष्ठा, सामाजिक समरसता और एकता के साथ हम मनाते हैं।आज बिहार पूरे देश के साथ साथ विश्व के लिए मिसाल बन चुका है।उन्होंने कहा मैं भगवान भास्कर से कामना करता हूं कि राज्य की प्रगति हो लोगो मे सुख समृद्धि, शांति व सौहार्द बना रहे।आगे श्री साम्राट चौधरी ने कहा कि हम अस्ताचल सूर्य एवं उगते सूर्य को भी प्रणाम करते हैं।देश के उन्नति के लिए पूरी कल्पना करते है कि छठी मैया के व्रत के माध्यम से बिहार और देश पर कृपा बना रहे और आज पूरा देश उन्नति करते हुए और आगे बढ़ रहा है। जो लोग छठ मनाने बिहार आये वो अपना वैक्सीनेशन का पूरा डोज ले ले ताकि कोरोना के खिलाफ हम जंग जल्द से जल्द जीता जा सके।कोरोना के खिलाफ करीब 105 करोड लोग टिका को ले चुके है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने कहा कि छठ पूजा में सभी लोग अनुशासन एवं कोविड नियमों का पालन करते हुए इस आस्था के महापर्व को मनाए साथ ही छठ की महानता को भी हम सभी बनाये रखें।

भाजपा के अनुशासन समिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार में छठ पूजा छोटे से स्तर शुरू हो कर आज पूरे विश्व में छठ का पूजन हो रहा है।जो हर बिहारियों के लिए गौरवान्वित पल है।

इस अवसर पर समाजसेवी प्रो. राकेश रंजन, भाजपा कोषाध्यक्ष निशांत कुमार,कौटिल्य प्रसाद कृष्ण प्रसाद,निर्मल अग्रवाल, वासुदेव मेहता,पप्पू मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!