ताजा खबर
स्कूली बच्चो के बीच पाठय साम्राग्री का वितरण।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।प्रखंड के बसौरी पंचायत स्थित संचालित कन्या प्राथमिक विद्यालय सिकरौल के प्रांगण में शनिवार को शिविर आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच किट एवं पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। शिविर की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने की। जबकि संचालन विद्यालय के सचिव विकटेश राय ने किया। मौके पर विद्यार्थियों को कॉपी, कलम, पेंसिल, कटर, रबड़, इंस्ट्रुमेंट बॉक्स सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य विनकटेश राय ने बच्चों को इमानदारीपूर्वक तथा मन लगाकर पढ़ने एवं देश तथा समाज का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर शिक्षक उमेश कुमार ,राकेश कुमार सिंह ,महनाज बेगम ,रासमनी देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।