District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के लाभार्थियों का गरिमामय सम्मान

किशनगंज,20जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कला एवं संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के लाभार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय किशनगंज में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा ने की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत चयनित तीन वरिष्ठ कलाकारों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि कलाकार समाज की सांस्कृतिक पहचान होते हैं। लोक कला, लोक संगीत, नृत्य एवं पारंपरिक विधाओं के संरक्षण में उनकी भूमिका अतुलनीय है। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना ऐसे कलाकारों को सम्मान और आर्थिक संबल प्रदान करती है, जिन्होंने वर्षों तक कला की सेवा की है।उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सुरक्षा देती है, बल्कि कलाकारों के योगदान को सामाजिक मान्यता भी प्रदान करती है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें और अपनी कला अगली पीढ़ी तक पहुंचा सकें।कार्यक्रम में बताया गया कि योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों को ₹3000 प्रतिमाह की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का लाभ 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे कलाकारों को दिया जाता है, जिन्होंने कम से कम 10 वर्षों तक कला के क्षेत्र में योगदान दिया हो, जिनकी वार्षिक आय ₹1.20 लाख से कम हो तथा जो बिहार के स्थायी निवासी हों।कार्यक्रम के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि योजना से संबंधित आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी किशनगंज से संपर्क कर सकते हैं।
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने लाभार्थी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।वहीं सम्मानित कलाकारों ने बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी कला को जीवंत बनाए रखने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम जिले में कला एवं संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!