जीविका समूहों से बढ़ा वित्तीय समावेशन, अनुशासन के लिए दीदियाँ सम्मानित

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, वित्तीय अनुशासन और ऋण वापसी में मिसाल पेश करने वाली किशनगंज की जीविका दीदियों को सम्मानित किया गया। जीविका सामुदायिक संगठन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में इन दीदियों को बैंक से जुड़ाव, समय पर ऋण वापसी और वित्तीय अनुशासन के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया गया।
सम्मानित दीदियों में ठाकुरगंज प्रखंड की अख्तरा बेगम, सुनहरी बेगम, तसलीमा खातुन, बहादुरगंज की मधु कुमारी, जयंती, उजाला परवीन, साहिस्ता परवीन, अतिया, कोचाधामन की पिंकी कुमारी, कृष्णा कुमारी, गुड्डी कुमारी, आरसी खानम, रजनी, फरहत, दिघलबैंक की संध्या कुमारी, गायत्री देवी, नूरदाना, नुसरत, विनती देवी तथा किशनगंज सदर की पद्मा, सरस्वती देवी और बेबी देवी शामिल रहीं। ये सभी जीविका की कैडर दीदियाँ हैं, जो वित्तीय समावेशन के तहत विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं।
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि सामुदायिक संगठन एवं बैंक के माध्यम से दिए गए ऋण की वापसी दर 99.5 प्रतिशत है। जिले में अब तक 18,895 समूहों के बचत खाते खुलवाए गए हैं। 18,612 स्वयं सहायता समूहों का प्रथम लिंकेज, 14,612 का द्वितीय और 6,124 समूहों का तृतीय लिंकेज कराया गया है। वर्तमान में जिले में कुल 20,049 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनसे 2 लाख 30 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ जुड़ी हैं और स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं।