किशनगंज : राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज हेतु धान्वी, सुरोनॉय इंदौर रवाना।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 25 दिसंबर से इंदौर पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित की जा रही 35वीं राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने जिले के बाल खिलाड़ी धान्वी कर्मकार एवं सुरोनोय दास अपने अभिभावकों के साथ गंतव्य की ओर रवाना हुए। खिलाड़ियों को रवाना करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इनके कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि विगत जून माह में राजधानी पटना में अपने प्रदेश के 9 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के बीच आयोजित की गई राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के अन्य सभी प्रमुख जिलों के खिलाड़ियों से प्रतिद्वंदिता कर अपने जिले के इन होनहार खिलाड़ियों ने इस आयु वर्ग के अपने-अपने विभागों में देश के सर्वोच्च स्तर की प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित की थी। महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने सूचित किया कि इन बच्चों के साथ अभिभावक के रूप में श्रीमती दीपाली कर्मकार, श्रीमती दिव्या कर्मकार, कमल कर्मकार, राजेश कुमार दास, श्रीमती शिप्रा दास एवं श्रीमती सुनीता दास इंदौर रवाना हुए। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, सहायक सचिव रोहन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष-सह-जिला चित्रगुप्त समिति के सचिव ने कहा कि संघ द्वारा निरंतर आयोजित की जा रही प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के कारण ही यहां के खिलाड़ीगण आए दिन सफलताओं के परचम लहरा पाने में सक्षम हो रहे हैं। शतरंज खिलाड़ियों के हित में आसन्न फरवरी माह में रोलबाग स्थित एकमात्र चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त समिति के द्वारा एक आकर्षक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन हेतु शतरंज संघ परिवार के शिफा सैयद हफिज, डॉ एम आलम, डॉ एमएम हैदर, रबि राय, मंजू देवी दुग्गड़, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, डॉ सौरभ कुमार, डॉ नुसरत जहां, संजय किल्ला, शुभाशीष आचार्य, सोमनाथ पांडेय, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अमर कुमार, डॉ केके कश्यप सहित दर्जनों अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।