किशनगंज की धान्वी कर्मकार ने अंडर-13 राज्य शतरंज प्रतियोगिता में लहराया परचम, बालिका वर्ग में तीसरा स्थान

किशनगंज,06जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पूर्णिया के खेल भवन में आयोजित बिहार राज्य अंडर-13 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। चार दिवसीय इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बिहार भर के 117 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
किशनगंज जिले से 19 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए जिले का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में धान्वी कर्मकार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 में से 5 अंक अर्जित कर बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। धान्वी की इस उपलब्धि को जिले के लिए गर्व की बात बताया जा रहा है।
बालिका वर्ग में अन्य किशनगंज प्रतिभागियों में:
- पलचीन जैन – 3 अंक, 15वां स्थान
- अपर्णा शर्मा – 22वां स्थान
- आस्था कुमारी – 23वां स्थान
- लिसा साह, जयश्री प्रभा, दिव्यांशा रंजन और सावा परवीन – 2-2 अंक के साथ 27वें से 30वें स्थान तक
बालक वर्ग में किशनगंज के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
- आदर्श भास्कर – 4 अंक, 33वां स्थान
- हिमांश जैन – 4 अंक, 39वां स्थान
- विवान दे – 3.5 अंक, 44वां स्थान
- शरद बियानी – 3 अंक, 59वां स्थान
- युवराज साह, आयुष कुमार, श्रीवांश शेखर – 2-2 अंक, क्रमशः 69वें, 70वें और 74वें स्थान
- मोहम्मद इरशाद अंसारी – 1.5 अंक, 77वां स्थान
प्रतियोगिता के संबंध में जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव सह प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि अधिकतर खिलाड़ियों के लिए यह पहला राज्यस्तरीय अनुभव था। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अनुभव भविष्य में इन प्रतिभाओं को और निखारेगा तथा वे राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।