विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 : आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न, निर्वाचक सूची पर हुई विस्तृत चर्चा

किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत महानंदा सभागार, समाहरणालय किशनगंज में आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य निर्वाचक सूची की पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करना था।
निवास प्रमाण पत्र का मुद्दा उठा, जांचोपरांत निर्गत करने का निर्देश
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा निवास प्रमाण पत्र निर्गत में आ रही कमी का मुद्दा उठाया गया। इस पर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रमाण पत्र केवल जांचोपरांत ही निर्गत किए जाएंगे, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
ASD आंकड़े साझा, अब तक कोई शिकायत नहीं
आयुक्त ने बताया कि SIR ड्राफ्ट रोल के अनुसार किशनगंज जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 10,86,242 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से
- 34,262 Absent Electors
- 59,376 Shifted Electors
- 39,466 Dead Electors
चिह्नित किए गए हैं। अब तक ASD से संबंधित कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
“कोई मतदाता छूटे नहीं”— आयुक्त का संकल्प
आयुक्त ने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर व्यापक फीडबैक लिया जाए। उन्होंने कहा कि महादलित टोलों सहित अन्य वंचित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला कल्याण कार्यालय के कर्मियों को भी लगाया गया है ताकि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
प्रखंड स्तर पर फॉर्म-6 के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि छूटे हुए मतदाताओं के लिए Form-6 भरने हेतु प्रखंड स्तर पर अलग काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं और वहीं पर उन्हें तत्काल जमा भी किया जा सकता है।
बीएलओ को दिए गए स्पष्ट निर्देश
आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ के अंतर्गत 180-200 परिवार कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिन लोगों का नाम विलोपित हो गया है, उनके लिए Form-6 भरवाना अनिवार्य किया गया है।
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
बैठक में आयुक्त ने राजनीतिक दलों से अपील की कि जिले के 1366 मतदान केंद्रों के अंतर्गत किसी भी मोहल्ले या टोले को छूटने न दें। यदि गणना प्रपत्र भरने के बावजूद किसी का नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं आया है, तो संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल जमा करें।
उन्होंने यह भी कहा कि Form-6, 7 एवं 8 को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से जमा किया जा सकता है।
जल्द मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे बीएलओ
जिलाधिकारी विशाल राज ने बैठक में बताया कि शीघ्र ही सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा, ताकि वहीं से नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह बैठक निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, समावेशिता एवं विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।