District Adminstrationजयंती समारोहझारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

शिवाजी मैदान में प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का होगा आयोजन – उपायुक्त

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – शिवाजी मैदान में 19 फरवरी 2025 को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन होगा। मेला-सह-प्रदर्शनी के सफल आयोजन को लेकर पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। उपायुक्त ने मेला-सह-प्रदर्शनी के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त ने कहा कि किसान मेला-सह-प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को कृषि के क्षेत्र में विकसित नवाचारों की जानकारी मिले। इस दिशा में सक्रियता से तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेला में किसान एक-दूसरे किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी एवं अन्य उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। वहीं पशुपालक किसान भी उन्नत नस्ल के पशुओं के बारे में जान-समझ सकेंगे। सखी मंडल की महिलाएं भी दूसरे महिलाओं द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य के बारे में जागरूक व प्रज होंगी। मेला के माध्यम से किसान उन्नत खेती, कृषि के क्षेत्र में हो रहे नये प्रयोग एवं उपचारित बीज से उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में विकसित तकनीक अपनाकर किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे। बैठक के प्रारंभ मे जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने मेला के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उपायुक्त ने उन्हें मेला के बैहतर आयोजन का निदेश दिया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार को मेला के सफल आयोजन में सक्रियता से सहयोग करने का निदेश दिया।
किसान मेला-सह-प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिस्थितियों का वितरण भी किया जाएगा। वहीं 40 से अधिक स्टॉल लगाये जाएंगे। स्टॉल कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग नाबार्ड, अग्रणी बैंक, कृषि विज्ञान केन्द्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, ग्रामीण विकास, शहरी आजीविका मिशन, जेएसएलपीएस, पशुपालन इफ्को आदि विभागों के स्टॉल लगाये जाएंगे। स्टॉल के माध्यम से लोगों को संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। वहीं मुख्य मंच से कृषि तथा पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा और लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार, पलामू के जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, गढ़वा के जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, लातेहार के जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button