ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्यविचार

15 दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन कर सभी मामलों का समाधान करें – उपायुक्त

केवल सच पलामू

मेदिनीनगर – उपायुक्त कार्यालय में हुआ जनता दरबार का आयोजन, लोगों की सुनी गई समस्याएं।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। जनता दरबार में मुख्य रूप से वृद्धा व विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास,जमीन संबंधी,अनुकंपा एवं मुआवजा राशि संबंधी जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त श्री दोड्डे ने गंभीरता से लेते हुए आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का 15 दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा के अंदर करें।

Related Articles

Back to top button