*ठोस कचरा प्रबंधन की आनलाइन तकनीक से होगी प्रभावी निगरानी एवं नियंत्रण।*

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने कचरा प्रबंधन की ऑनलाइन पद्धति की निगरानी एवं नियंत्रण का लिया जायजा।*
*प्राइमरी ,सेकेंडरी एवं टर्सरी सिस्टम को सुदृढ़ बनाने एवं जीपीएस सिस्टम /सिटीजन एप्प/क्यूआर कोड के संस्थापन एवं क्रियाशीलता की सफल एवं प्रभावी निगरानी करने का दिया निर्देश।*
*पटना स्मार्ट सिटी द्वारा प्रोजेक्ट पर काम शुरू।*
*निगम की 1100 गाड़ियों में लगा जीपीएस सिस्टम, कचरा संग्रहक को किया गया मोबाइल से लैस*
*हर घर में लगेगा क्यूआर कोड, सिटीजन एप्प से होगी निगरानी*
*नगर निगम में आनलाइन सिस्टम द्वारा नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी तथा काल सेंटर द्वारा होगा शिकायतों का निवारण।*
*बायोमेट्रिक पद्धति से होगी सफाइकर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित।*
—————————————-
त्रिलोकी नाथ प्रसाद प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने ठोस कचरा प्रबंधन के निगरानी एवं नियंत्रण की ऑनलाइन पद्धति का निरीक्षण नगर निगम में स्थापित केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष में की तथा अधिकारियों को सभी वार्ड में इस सिस्टम की जानकारी देने तथा सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
ठोस कचरा प्रबंधन वस्तुत: पटना शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाने हेतु पटना नगर निगम एवं पटना स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिस पर कार्य शुरू है।
*जीपीएस सिस्टम से वाहनों को किया गया लैस, हर गाड़ी के लोकेशन /समय/ रूट सहित प्रतिपल गतिविधि की मिलेगी जानकारी।*
इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने हेतु नगर निगम की 1100 गाड़ियों में
जीपीएस सिस्टम लगाया गया है जिसके द्वारा वाहनों के वार्डवार / सेक्टरवार लोकेशन , कचरा का उठाव, समय , रूट की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त होगी। अर्थात वाहन की प्रतिपल एक्टिविटी की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन पद्धति से प्राप्त होगी।
*वार्डवार सभी घरों में क्यूआर कोड लगाने का दिया निर्देश*
साथ ही हर घर में क्यूआर कोड लगाने तथा प्रत्येक कचरा संग्रहक को एंड्राइड मोबाइल से लैस किया गया है। कचरा संग्रहक द्वारा कचरा उठाने के दौरान वार्ड सेक्टर के घरों में स्थापित क्यूआर कोड को अपने मोबाइल द्वारा स्कैन करना है। तत्पश्चात संबंधित जानकारी पटना नगर निगम में स्थापित नियंत्रण कक्ष को ऑनलाइन सिस्टम द्वारा प्राप्त हो जाएगी। इस माध्यम से वार्ड/सेक्टर/वाहन/कचरा संग्रहक/ कचरा उठाव से संबंधित , लोकेशन, समय आदि की वास्तविक जानकारी आनलाइन सिस्टम से प्राप्त हो जाएगी।
प्रमंडलीय आयुक्त ने वार्ड वार एवं सेक्टर वार सभी घरों में क्यूआर कोड लगाने तथा निगम के कर्मियों को सक्रिय एवं तत्पर कर फुलप्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
*सिटीजन एप्प से होगी नागरिकों के शिकायतों का निवारण*
सिटीजन ऐप के माध्यम से कचरा उठाव के बारे में संबंधित घर के व्यक्ति को भी सूचना प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को भी अपने एंड्राइड मोबाइल में सिटिजन एप स्थापित करना जरूरी है। साथ ही अगर संबंधित व्यक्ति के घर से कचरा का उठाव नहीं हुआ हो तो वह व्यक्ति सिटीजन एप्प के माध्यम से अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं जिसका निवारण उस वार्ड/ सेक्टर के कर्मचारी द्वारा किया जाएगा।
उठाव किए गए कचरा को सेकेंडरी प्वाइंट पर डंप करने के उपरांत हाईवा वाहन द्वारा उठाव कर रामचक बैरिया में डंप किया जाएगा। हाईवा वाहन वस्तुतः आरएफआई टैग से युक्त होगा। आरएफआई रीडर को पढ़कर बूम बैरियर स्वत: खुल जाएगा। उस स्थान पर वजन करने वाली मशीन भी लगी है जिसके द्वारा वाहन में कचरा के वजन की भी जानकारी मिलेगी। इस तरह निगम को प्रतिदिन प्रति वाहन उठाव किए गए कचरे की मात्रा एवं कार्य के बारे में ऑनलाइन रुप से वास्तविक जानकारी प्राप्त होगी।
*कॉल सेंटर से होगा शिकायतों का निवारण*
पटना नगर निगम में कॉल सेंटर बनाए गए हैं जहां ऑनलाइन पद्धति से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन की व्यवस्था की गई है। प्रमंडलीय आयुक्त ने कर्मियों की पालीवार प्रतिनियुक्ति कर सक्रिय रखने का निर्देश दिया है।
*नियंत्रण कक्ष से होगी प्रभावी निगरानी एवं नियंत्रण।*
पटना नगर निगम में केंद्रीकृत व्यवस्था के तहत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जहां पर प्रतिदिन दो पालियों में कचरा के उठाव की प्रभावी निगरानी नियंत्रण एवं प्रबंधन किया जाएगा। सभी वार्डों एवं सेक्टर से ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से डाटा नियंत्रण कक्ष में आएंगे जहां पर विशेषज्ञों द्वारा फिल्टर कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
*सफाई कर्मियों की बायोमेट्रिक पद्धति से होगी उपस्थिति सुनिश्चित*
शहर को साफ सुथरा बनाए रखने हेतु सफाई कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है तदनुसार सफाई कर्मियों की बायोमेट्रिक पद्धति के माध्यम से उपस्थिति की व्यवस्था की गई है।
प्रमंडलीय आयुक्त पटना के साथ नगर आयुक्त पटना श्री हिमांशु शर्मा अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त श्री देवेंद्र प्रसाद तिवारी सहित नगर निगम के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।