*उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पद त्याग करना चाहिए, पगड़ी नहीं: राजेश राठौड़*
पटना डेस्क/बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के उपरांत अपने बाल और पगड़ी को अर्पित करने पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि माननीय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अधूरे संकल्प के साथ अपनी पगड़ी और बाल नहीं उतारनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री के साथ वें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व में भी हैं तो इस पगड़ी और बाल का मतलब यह है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भी भाजपा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पिछलग्गू बनी रहेगी और उनके सामने अपने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान और प्रतिज्ञा सब उतार कर यूं ही अर्पित करती रहेगी।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को उनके संकल्प के लिए जितनी वाहवाही उनके दल के नेता और कार्यकर्ता दिए थे वो आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं कि आखिर जब उनके शीर्ष नेता ही यूं आत्म समर्पण की भूमिका में रहेंगे तो उनके हालात को कौन देखेगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मां के श्राद्ध में प्रतिज्ञा लिया था कि वें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाकर पगड़ी उतारेंगे लेकिन आज उन्होंने मां के श्राद्ध की प्रतिज्ञा, पिता का सम्मान, सम्राट अशोक की गरिमा और बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं को बिना अपनी प्रतिज्ञा पूरी किए पगड़ी उतार कर अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल उनकी पगड़ी उतरवाई बल्कि अपना डिप्टी बनाकर उन्हें स्टेपनी भी बनाया और पगड़ी के साथ बाल दाढ़ी उतरवाकर पूरे बिहार में घुमाने का काम करेंगे। यह भाजपा की नैतिक हार है। बिहार में भाजपा ने यह साबित कर दिया कि उसे अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान का कोई ख्याल नहीं है केवल सत्ता और पद के लिए वो अपने अध्यक्ष तक के पगड़ी को उतरवा दे रही है ।