झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराजनीतिराज्य

निजी मोबाइल (Mobile) से उपस्थिति बनाने पर रोक लगाए विभाग, अन्यथा जाएंगे न्यायालय

शिक्षक संगठन समन्वय स्थापित कर आंदोलन का करेंगे शंखनाद 


रांची : झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा की एक बैठक धुर्वा गोलचक्कर स्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत संयोजक आशुतोष कुमार ने की एवं संचालन प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास के द्वारा किया गया। बैठक में विशेष रूप से मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रोन्नति, सरप्लस शिक्षक, एमएसीपी, बायोमेट्रिक उपस्थिति, गृह जिला स्थानांतरण, उत्क्रमित वेतनमान जैसे गंभीर मामलों पर सभी शिक्षकों ने एकस्वर में कहा कि इसके लिए सबसे पहले झारखंड के तमाम शिक्षक संगठनों को शिक्षा हित में एक प्लेटफार्म पर आकर आंदोलन का शंखनाद किए जाने की आवश्यकता है। शिक्षकों को आए दिन शिक्षा विभाग द्वारा नए नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। जिससे सरकारी विद्यालयों के साथ ही शिक्षकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगती नजर आ रही है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद और प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने आधार बेस्ड बायोमेट्रिक सिस्टम की जानकारी देते हुए कहा कि आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति नियमावली 2015 झारखंड में लागू है। जिसमें कहीं भी निजी मोबाइल से उपस्थिति बनाने का जिक्र नहीं है फिर भी सिर्फ राज्य के शिक्षकों को अपने अपने निजी मोबाइल से उपस्थिति बनाने के लिए शिक्षा परियोजना द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जो नियमावली के खिलाफ है। इस संबंध में संयुक्त शिक्षक मोर्चा के द्वारा राज्य के शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों के निजी मोबाइल से उपस्थिति बनाने पर रोक लगाने की मांग बार बार की गई लेकिन इस मामले को शिक्षा विभाग के द्वारा न संज्ञान में लिया गया और न ही बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने के लिए राज्य के किसी भी विद्यालय में अब तक डिवाइस उपलब्ध कराया गया है। ऐसी परिस्थिति में अब मोर्चा के सदस्य इसकी लड़ाई न्यायालय के स्तर से लड़ेंगे।

बैठक में ये रहे उपस्थित :
बैठक में मुख्य रुप से मोर्चा के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, आशुतोष कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास, मकसूद जफर हादी, जिला संयोजक सुमेश कुमार मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, मो. फखरुद्दीन, अजय कुमार, सुनील कुमार, रमापति पांडेय, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, अरुण कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!