District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न

सरकार का जो भी कार्य अधूरा है उस कार्य की जांच कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सरकार सब काम कर रही है: जमा खान

किशनगंज, 07 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मो. जमा खान मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री किशनगंज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय समीक्षात्मक बैठक जिला परिषद के सभागार में आहूत की गई।बैठक में मंत्री के द्वारा बताया गया कि सरकार का जो भी कार्य अधूरा है उस कार्य की जांच कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सरकार सब काम कर रही है। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा जिले में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में कृषि के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा डीजल अनुदान, यंत्र क्रय विक्रय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएम किसान योजना आदि की समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षा कोष पर एंट्री, आरटीई ज्ञानदीप पोर्टल, आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास, लाइव क्लास, मध्यान भोजन योजना अंतर्गत खाद्यान उठाव एवं वितरण आदि की समीक्षा की गई। जिला विद्युत विभाग के अंतर्गत सुविधा पोर्टल, सीएम कृषि विद्युत संबध योजना, स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन आदि की समीक्षा की गई। वहीं पशुपालन विभाग में जिला मत्स्य विभाग, जिला कल्याण विभाग के अंतर्गत एससी एसटी कल्याण योजना, एससी एसटी अत्याचार अनुदान योजना, एससी एसटी आवासीय उच्च विद्यालय योजना, सामुदायिक भवन आदि की समीक्षा की गई।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना की समीक्षा की गई।सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्योस्टी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अंतरराज्यीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, संबल योजना अंतर्गत निशुल्क बैटरी चलित ट्राई साइकिल योजना आदि की समीक्षा की गई।

बाढ़ नियंत्रण विभाग के जिला सहकारिता के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना आदि की समीक्षा की गई। जिला परिवहन कार्यालय के अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि की समीक्षा की गई। वहीं भवन प्रमंडल के अंतर्गत संचालित योजना, जिला सामान्य प्रशासन के अंतर्गत संचालित योजना, आईसीडीएस के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा की गई। श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी और संगठित कार्यक्षेत्र कामगार योजना की समीक्षा की गई।

लघु सिंचाई प्रमंडल के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा, कार्यालय अधीक्षक मद्य निषेध के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन का निर्माण आदि की समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा, जिला राजस्व के अंतर्गत अभियान बसेरा 2, ई- मापी रिपोर्ट, ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस आदि की समीक्षा की गई। आरसीडी, अनुमंडल आपूर्ति प्रशाखा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जीविका के अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना, समूह में ऋण खाता की प्रगति, बीमा की स्थिति, प्रखंडवार बैंक से ऋण की निकासी आदि की समीक्षा की गई। ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण कार्य प्रमंडल 2, स्वास्थ्य के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं इससे संबंधित चल रहे योजना की समीक्षा की गई। ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत प्रखंडवार प्लांटेशन, ग्रामीण हाट का निर्माण, लोहिया स्वच्छ बिहार, ओडीएफ प्लस गांव, डबल्यूपीपी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गई। योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत 29 पंचायत सरकार भवन का कार्य पूर्ण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के अंतर्गत पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक, किशनगंज, डीडीसी, ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button