ताजा खबरराज्य

*■ नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण….*

* ■ शिवगंगा की स्वच्छता और निर्मलता को देखते हुए में विसर्जन अन्य तालाबों में करेंः -नगर आयुक्त …. *

* ■ कोविड नियमों के अनुपालन व प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ पंडाल को लेकर नगर आयुक्त ने पूजा समितियों को दिए आवश्यक दिशा -निर्देश …. *

त्रिलोकीनाथ प्रसाद आज दिनांक-22.10.2020 को नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल द्वारा कोविड नियमों के पालन व प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ पूजा पंडाल अभियान के अनुपालन को लेकर विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों/स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नवदुर्गा, बिलासी, कृष्णापुरी, बेलाबगान के साथ विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए पूजा सीमित के प्रतिनिधियों को राज्य सरकार जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड नियमों के सख्ती से पालन एवं नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत पूजा पंडालों एवं आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने की दिशा में आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल ने समितियों को निदेशित किया कि सभी अपने पंडालों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन, समाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग के साथ सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करा लें। इसके अलावे उन्होंने सभी समिति के प्रतिनिधियों को नगर निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर रखने का निर्देश दिया, ताकि जरूरत पड़ने पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई एवं सैनेटाईजेशन कराया जा सके। साथ ही पर्याप्त संख्या में पंडालों के आस-पास डस्टबीन, सैनेटाईजर या हैंण्डवाॅश की सुविधा उपलब्ध रहे।

इसके अलावे सभी पूजा समितियाँ के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तालाबों में ही मूर्ति का विसर्जन करें। साथ हीं शिवगंगा में विसर्जन न करके अन्य तालाबों में विसर्जन करे। इस माध्यम से हम शिवगंगा को साफ रखने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

*■ सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुपालन व स्वच्छ पूजा स्थलों को किया जायेगा  पुरस्कृतः-नगर आयुक्त….*

इस दौरान नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल द्वारा जानकारी दी गयी कि इस वर्ष को विभाजित नियमों के अनुपालन व स्वच्छ पूजा पंडालों / स्थलों को प्रचारित किया जाना है। इसको लेकर वर्तमान में निगम द्वारा डेवलपर टीम (जो निगम के पदाधिकारी और देवघर के प्रबुद्ध नागरिक प्रस्तावोंें) द्वारा पूजनोत्सव के दौरान पंचमी अर्थात दिनांक 21.10.2020 से दसवीं अर्थात 26.10.2020 तक का मूल्यांकन किया जाएगा। तत्पश्चात उपरोक्त व्यवस्थाओं में तीन श्रेष्ठ पूजा पंडाल को चयनित कर उन्हें प्रणाम किया जाएगा। ऐसे में आप सभी समिति में उनका सहयोग करें। * इस दौरान उपरोक्त के अलावे * नगर निगम के सम्मानित अधिकारी, अभियंता, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास और संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button