ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तरारी:-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकाकरण को लेकर चलाया जाए जागरूकता अभियान।।…

गुड्डू कुमार सिंह ।तरारी प्रखण्ड के महादलित बस्तियों में खसरा टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गुरुवार को तरारी प्रखंड के तरारी बसौरी , सिकरहटा सारा ,पनवारी ,फतेहपुर ,समेत कई दलित बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नुक्कड़ नाटक एवं गीत, संगीत के माध्यम से लोगों को खसरा से बचाव के लिए बच्चों को समय से टीका दिलाने के प्रति जागरूक होने की अपील की गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कलाकारों द्वारा नाटक किया गया एवं खसरा के परिणाम होने के कारण के कारणों को समझाया गया।नाटक में डा० अभयकान्त चौधरी ,बीसीएम राजू कुमार महतों,बीएचएम एसरार अहमद यूनीसेफ के पदा० लालू जी ,पीसीआई के आलोक रंजन ,मुखिया मुन्ना सिंह समेत सम्बधित पंचायत के प्रतिनिधी हर जगह के एएनएम ,आशा ,आशा फैसलेटर कालाकार बब्लू आदी कई अन्य कालाकार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button