प्रमुख खबरें

सीमा शुल्क (निवारण) पटना कार्यालय द्वारा दिनांक 27.01.2025 को केन्द्रीय राजस्व आवासीय परिसर, पटना में स्वच्छ भारत के बैनर तले, श्रमदान से सफाई कार्य, वृक्षारोपण एवं स्वछता जागरुकता हेतु पैदल मार्च अभियान चलाया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक एवं कार्यालय के अन्य अधिकारियों के द्वारा दिनांक 27.01.2025 को केन्द्रीय राजस्व आवासीय परिसर, सलीमपुर डुमरा, पटना में श्रमदान से सफाई कार्य, वृक्षारोपण एवं स्वछता जागरुकता हेतु स्वच्छ भारत के बैनर तले पैदल मार्च अभियान चलाया गया l अभियान के तहत अनेक फलदार पौधे एवं विभिन्न प्रकार के फूलों, छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया एवम लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया गयाl
विदित हो कि सीमा शुल्क विभाग पटना के द्वारा दिनांक 16.01.2025 से 31.01.2025 तक “स्वच्छता पखवाडा” मनाया जा रहा है l स्वच्छता पखवाडा के प्रारंभ में दिनांक 16.01.2025 को आयुक्त महोदय के साथ-साथ कार्यालय के सभी अधिकारियों ने अपने आसपास को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करने का शपथ लिया था। पंद्रह दिनों तक चलने वाले “स्वच्छता पखवाडा” के तहत सरकारी विद्यालयों खासकर कन्या विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कार्य कराये जा रहे हैंl बक्‍सर जिले के जयनाथ महर्षि उप्मणि उच्च विद्यालय नियाजीपुर एवं राजपुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर में शौचलय निर्माण कार्य अन्तिम चरण में हैl शौचालय निर्माण कार्य के साथ साथ विद्यालय प्रांगन की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण जैसे कार्य कराए गये है। अभियान के तहत आयुक्त महोदय द्वारा सरकारी विदयालयो के छात्र-छात्राओं के बीच पठन पाठन की सामग्री भी वितरित किया गया I
सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि कन्या विद्यालयों में स्वछता के प्रति जागरूकता पे विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे और भी सरकारी कन्या विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य हेतु प्रयासरत रहेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों में पढाई के साथ ही साथ स्वछता के प्रति जागरूकता फैलेगी।
****

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button