District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम ने पोठिया अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, आम जनता के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री अंचल कार्यालय, पोठिया का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अंचल कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनके दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के वक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे। डीएम श्री शास्त्री द्वारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण के दौरान पंजियों का संधारण, अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ बही, दाखिल खारिज, परिमार्जन, अतिक्रमणवाद, मापीवाद, भूमि विवाद निराकरण हेतु साप्ताहिक बैठक का आयोजन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की।