किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

सुबह से ही हर कदम शिवालयों एवं मंदिरों की ओर चल पड़े थे। भक्त हाथों में पूजन सामग्री, बेलपत्र, पुष्प, दूध आदि सामग्री लेकर शिव मंदिर की ओर चल पड़े थे। इस दौरान हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे से शहर का माहौल सुबह से भक्तिमय हो उठा था

किशनगंज, 05 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के एमजीएम रोड स्तिथ प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला मंदिर सहित शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी है। सुबह से हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे से सोमवार को शहर गुंजायमान हो उठा। सुबह से ही हर कदम शिवालयों एवं मंदिरों की ओर चल पड़े थे। भक्त हाथों में पूजन सामग्री, बेलपत्र, पुष्प, दूध आदि सामग्री लेकर शिव मंदिर की ओर चल पड़े थे। इस दौरान हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे से शहर का माहौल सुबह से भक्तिमय हो उठा था। शहर के प्रसिद्ध धर्मशाला शिव मंदिर, भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, रमजान पुल शिव मंदिर, डे मार्केट, पश्चिम पाली, उत्तरपाली, सुभाषपल्ली, लाइन, खगड़ा, तेघरिया, मोतीबाग, ढ़ेकसरा, टेउसा, मेडिकल कॉलेज रोड, महाकाल मंदिर रूईधासा आदि शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए जुटे हुए हैं। इस अवसर पर किशनगंज कांवड़िया सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेला का आयोजन जारी है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए बाबा भूतनाथ शिव मंदिर पहुंचे थे। सुबह से जलाभिषेक करने का सिलसिला शुरू हुआ है। इससे दिन भर माहौल भक्तिमय बना रहा। तीसरी सोमवारी को हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। गौर करे कि शहर से 17 किलोमीटर दूर ओद्रा घाट स्थित डोक नदी से जल भरकर पदयात्रा करते हुए और भगवान शिव का गुणगान करते हुए भक्त भूतनाथ शिव मंदिर पहुंच रहे थे और बाबा पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में लगाए गए मेला का भी भक्तों ने लुफ्त उठाया और खरीदारी की। इस दौरान भक्तों के लिए जगह जगह सामाजिक संस्थाओं एवं निजी सहयोग से लोगों ने सेवा शिविर लगाए हुए है, जहां आते जाते श्रद्धालुओं को नींबू पानी शरबत आदि की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में किशनगंज कांवरिया संघ द्वारा नींबू पानी शरबत का काउंटर लगाया गया है। मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालु गर्मी से राहत लेने के लिए सरबत काउंटर पर पहुंचते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नींबू पानी शरबत का आनंद उठाया। शिवालय को फूल माला से भव्य तरीके से सजाया गया था। सावन के अवसर पर शहर के सभी शिव मंदिरों को फूल माला एवं आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button