किशनगंज : कार्तिक पूर्णिमा पर नदी घाटों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

किशनगंज,05नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न नदी घाटों में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए घाटों की ओर पहुंचने लगे। सबसे अधिक भीड़ बेलवा स्थित ओदरा घाट पर देखी गई, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने डोंक नदी में स्नान कर माता काली और बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।
परंपरा के अनुसार डोंक नदी में स्नान के बाद श्रद्धालु ओदरा में स्थित प्रसिद्ध माता काली मंदिर और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं। यहां हर वर्ष काली पूजा के दिन से लगने वाला मेला कार्तिक पूर्णिमा के दिन समाप्त होता है। इस बार भी मेले में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की भारी भागीदारी रही।
पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण के बीच महिलाओं की भी अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। ओदरा घाट पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन खुद व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए।


