किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव में जुटी भक्तों की भीड़।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डुमरिया भट्टा स्थित शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव हर्षोल्सास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शनि मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर में शनिदेव के अलावे मां काली की भी पूजा अराधना की गई। जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर के पुरोहित हीरा लाल भार्गव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शनिदेव की पूजा अराधना की गई। देर शाम में भजन किर्तन का आयोजन किया गया। देर शाम के कटिहार से आयी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूजा के बाद भक्तों के द्वारा केक काटकर भी शनि जन्मदिवस मनाया गया। आयोजन में भक्त राकेश गुप्ता ने प्रमुख भूमिका निभायी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल, वरीय अधिवक्ता अजीत दास कार्यक्रम में मौजूद थे। आयोजक राकेश गुप्ता के साथ सहयोगी के रुप में रोहित चौधरी, सरदार गगनदीप सिंह, अजय ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य भक्तजन मौजूद थे। वही पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया। वही देर शाम में कटिहार से आये म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भक्ति गितों व नृत्य की प्रस्तुती दी गई। भक्ती गीत से श्रोता झुम उठें। पूरा मंदिर परिसर शनिदेव के जयकारे से गुंज उठा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!