
नवेंदु मिश्र
गढ़वा – गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के टहले घाटी के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.घायल शख्स की पहचान चिनिया थाना क्षेत्र के सीगसिंगा गांव निवासी शेठ साव का पुत्र योगेन्द्र प्रसाद (35 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।लोगों ने घायल युवक को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर युवक को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है।गोली युवक के गले में फंसी है गोली सदर अस्पताल के चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि चिनिया प्रखंड से युवक को गोली लगी है. चिकित्सक के अनुसार गोली युवक की पीठ में लगते हुए गले के इर्द-गिर्द जा फंसी है. प्राथमिक उपचार कर युवक को रांची के रेफर कर दिया गया है.हो सकती है राजनीतिक साजिश।घायल युवक ने पुलिस को दिए गए फर्द बयान में बताया कि वह टहले घाटी से अपने गांव लौट रहा था।इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर गोली चला दी। घायल के अनुसार यह मामला राजनीतिक विवाद और योजनाओं को पहले से चले आ रहे टकराव का नतीजा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में टूट गई है।