*अपराध/भोजपुर -मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार और हथियार बनाने वाले सामान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।…*

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आयर थानान्तर्गत अवैध हथियार एवं कारतुस की बरामदगी तथा मिनी गन फैक्ट्री का उद्बभेदन करते हुए हथियार तस्कर ब्रजेश शर्मा एवं लाचो कुँवर को अवैध हथियार एवं हथियार बनाने में उपयोग किए जाने वाले सामग्री के साथ किया गया गिरफ्तार।..
➤पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम आयर में अवैध हथियार बनाने का काम किया जा रहा है।
▶ उक्त सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु पु०अ०नि० राजीव कुमार, थानाध्यक्ष आयर थाना के नेतृत्व में
आयर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम आयर पहुँचे तो तीन व्यक्ति हथियार बना रहे थे जो पुलिस की टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से 02 व्यक्ति को सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया।
पकड़ाये दोनों व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. ब्रजेश शर्मा पिता-स्व० रामेश्वर शर्मा 02 लाचो कुँवर पति-स्व० गौरीशंकर पासवान उर्फ लकड़ी पासवान दोनों सा०+थाना-आयर, जिला-भोजपुर बताया।
तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर विधिवत् मिनी गन फैक्ट्री की तलाशी ली गई। तलाशी के
कम में देशी कट्टा-01, जिन्दा कारतुस-03 एवं अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई। > इस कांड में संलिप्त तीसरे व्यक्ति का नाम-पता का सत्यापन कर लिया गया है जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा निरंतर छापामारी की कार्रवाई की जा रही है।इस संबंध में आयर थाना कांड सं0-55/24 दिनांक-28.08.2024 धारा-25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26 (1) (2)/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
• गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/पताः-(i) ब्रजेश शर्मा पिता स्व० रामेश्वर शर्मा सा०+थाना-आयर, जिला-भोजपुर।(ii) लाचो कुँवर, पति-स्व० गौरीशंकर पासवान उर्फ लकड़ी पासवान, सा०+थाना-आयर, जिला- भोजपुर।
• बरामद सामानः-(1) देशी कट्टा-01(iii) अद्वनिर्मित मैगजीन-01(V) अद्वनिर्मित बन्दुक का बॉडी-2(vii) लोहे का चदरा-1 पीस(ix) गुणा काटने वाला डाय-1 पीस (xi) 20 किलो का बटखरा-1 पीस (xiii) लोहे के चदरा का अर्द्धनिर्मित बॉडी पार्ट-08 पीस (xiv) अद्वनिर्मित बट का घेरा बनाने वाला लोहे का पार्ट-4 पीस
(ii) जिन्दा कारतुस-03(iv) अद्वनिर्मित बैरल (कारतुस लगा)-1 (vi) बड़ा रेती-2 पीस(viii) लोहे का सरसी-2 पीस (x) लोहे काटने वाला ब्लेड-2 पीस (xii) बड़ा छुरा-3 पीस