जिले में तत्परता से कार्य कर रहा covid 19 सम्बन्धित कम्युनिकेशन कोषांग

गुड्डू कुमार सिंह –कोरोना संक्रमण के फैलाव एवं बचाव के उपाय लगातार जिला प्रशासन द्वारा भोजपुर जिले में किया जा रहा है ।इसके निमित्त जिला गोपनीय शाखा में कम्युनिकेशन कोषांग का गठन किया गया है जिसमें होम आइसोलेशन में भेजे गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को लगातार फोन कर उनके हाल-चाल पूछे जा रहे हैं एवं उचित सलाह भी दी जा रही है। ऐसा देखा गया कि प्रतिदिन इस कोषांग द्वारा सौ से डेढ़ सौ लोगों को कांटेक्ट किया जा रहा है कई लोगों को दूरभाष नंबर गलत अंकित होने अथवा अन्य नेटवर्क समस्या के कारण कांटेक्ट नहीं होने पर बार-बार प्रयास भी किए जा रहा है ।आज उक्त कोषांग में 57 व्यक्तियों के पॉजिटिव होने एवं होम आइसोलेशन में भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसे संधारित करते हुए लगभग 47 व्यक्तियों से फोन कर कर contact किया गया एवं उनके हालत एवं प्रगति के बारे में पूछा गया ।आवश्यकता पड़ने पर उक्त कोषांग द्वारा उचित सलाह भी दी जा रही है।