अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में दिनदहाड़े लूट, 3 लाख रुपए लेकर फरार हुए बदमाश – एक गिरफ्तार

किशनगंज,19मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज पर सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने आम व्यवसायियों को निशाना बनाते हुए 3 लाख रुपए छीनने की कोशिश की। जिसके बाद व्यापारी ने छिनतई के डर से रुपयों से भरा बैग ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया। इसके बाद बैग को ब्रिज के नीचे खड़े एक राहगीर ने उठा लिया और वहां से चला गया।

घटना के बाद व्यवसायियों ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से एक बदमाश को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथी फरार हो गए।

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने का आश्वासन दिया है।पुलिस अब जांच कर रही है कि हथियार के साथ पकड़े गए बदमाश का लूटेरों से क्या संबंध है।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है। पुलिस फरार लुटेरों की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बैग ले जाने वाले राहगीर का लूटेरों से कोई संबंध था या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!