चार दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर दंपति समय तीन की पिटाई
ज़ख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में घटी घटना
गुड्डू कुमार सिंह /भोजपुर-आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शाम चार दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर दंपति समिति तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। जिससे तीनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी 30 वर्षीय हरेराम चौधरी, 28 वर्षीया उनकी पत्नी लक्ष्मीना देवी एवं 11 वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी शामिल है। इधर हरेराम चौधरी ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके बड़े भाई कन्हैया चौधरी की बाइक उनकी बेटी संध्या कुमारी से गिर गई थी। जिसके कारण उनके बाइक इंडिकेटर टूट गया था। जिसको लेकर उसने कहा था कि तुम्हारे बाइक का इंडिकेटर और जो भी चीज टूट हुआ है मैं वो नया लगवा दूंगा। इसके बाद बात खत्म हो गई थी। दूसरे दिन वह गुप्ता धाम चला गया और मंगलवार की सुबह वापस लौटा था। मंगलवार की शाम जब वह दरवाजे पर बैठा था। तभी उसका भाई ने अपने कमरे से बाहर निकल कर गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच उसका बड़े भाई कन्हैया चौधरी का बेटा उसके आम के लगाए पौधे को तोड़ दिया। जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। इसके बाद उसके भाई व भाभी ने मिलकर तीनों लोगों की पिटाई कर दी। जिससे सभी जख्मी हो गए। वही दूसरी तरफ जख्मी हरेराम चौधरी ने अपने बड़े भाई कन्हैया चौधरी व भाभी पर चार दिन पूर्व बाइक गिरने के विवाद को लेकर सभी को मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है।