*12 जून को बेरोजगारी के विरुद्ध सभी जिलों के रोजगार केंद्र पर विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस*
अविनाश कुमार/बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के द्वारा दिनांक 12 जून 2025, गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही है। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की हताशा के विरुद्ध आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जिला रोजगार केंद्रों पर यह प्रदर्शन आयोजित करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस बाबत निर्देश जारी करते हुए सभी कांग्रेसजन को जिला मुख्यालय पर इस एक दिवसीय प्रदर्शन के आयोजन को पत्र जारी किया है। सरकार की उदासीनता के खिलाफ यह प्रदर्शन सामूहिक चेतना का भी काम करेगी।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस आशय का पत्र जारी किया है जिसमें जिलाध्यक्षों को बेरोजगारी के विरुद्ध रोजगार केंद्र पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश जारी किया गया है। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देश में प्रत्येक जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे, जिसकी सूचना संबंधित जिला को दे दी जाएगी।