*कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ चुनावी अभियान को धारदार बनाने पर किया विचार मंथन*
ऋषिकेश पांडे/कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार शाम बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह समेत शीर्ष नेताओं के साथ चुनावी अभियान को धारदार बनाने के उपायों पर विचार मंथन किया। बैठक में भाजपा की धार्मिक उन्माद फैला कर वोट बटोरने की साजिश को बेनकाव कर उसके काट की रूपरेखा तैयार की गई। इसके अलावा कांग्रेस के पक्ष में महौल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कारगर कदमों पर चर्चा की गई। पार्टी के स्टार प्रचारकों का कहाँ-कहाँ और किस तरह इस्तेमाल किया जाय इस पर चर्चा की गई ताकि सर्वोत्तम परिणाम सुनिश्चित की जा सके। बैठक में भाग लेने वाले नेताओं ने पार्टी के पक्ष में महौल बनाने के लिए जरूरी मुद्दों को आक्रामक अंदाज में उठाने का सुझाव दिया। आम लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे जैसे मंहगाई, बेरोजगारी, इन्दिरा आवास, बिजली आदि से संबंधित मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने की बात पर सहमति बनी।
इसके अलावा प्रदेश के हर जिले में अनवरत कार्यक्रम एवं रैली के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित विधायकों ने प्रदेश इकाई के शीर्ष नेतृत्व से अपना चुनावी अनुभव साझा कर भाजपा-जदयू गठबंधन को शिकस्त देने की अपने प्रयासों की चर्चा की।
बैठक में एआईसीसी के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम, सुशील कुमार पासी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 राम जतन सिन्हा, एआईसीसी सचिव चन्दन यादव, पूनम पासवान, तौकीर आलम, कृपानाथ पाठक, शकील उज्जमा अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्र, अजय निषाद, राजेश कुमार, समीर कुमार सिंह, बिजेन्द्र चैधरी, आनन्द शंकर, संतोष मिश्रा, छत्रपति यादव, प्रतिमा कुमारी दास, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, गरीब दास, सूरज यादव आदि मौजूद रहे।