घटना/दुर्घटनाताजा खबरप्रमुख खबरेंबिहारराज्य

वाम-जनवादी विचारों के प्रखर प्रवक्ता राजेंद्र मंडल का निधन, शोक

राजेंद्र मंडल का लिखा हुआ नाटक डेढ़ बीघा जमीन काफी लोकप्रिय हुआ


कटिहार : कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिहार के वामपंथी आंदोलन के योद्धा, वाम जनवादी साहित्य के लेखक, नाटककार, गीतकार, नुक्कड़ नाटकों के लेखक, रंगकर्मी, वाम-जनवादी विचारों के प्रखर प्रवक्ता, अंकुर जिला साक्षरता समिति कटिहार के संस्थापक, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संस्थापकों में एक राजेंद्र मंडल का निधन हो गया। जिससे जिले में शोक की लहर है। पूर्व जिला सचिव अंकुर जिला साक्षरता समिति कटिहार विमल मालाकार ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजेंद्र मंडल आजीवन सर्वहारा वर्ग के लिए संघर्षरत रहे। उनकी कमी पूरी नहीं हो सकती है। राजेंद्र मंडल का लिखा हुआ नाटक डेढ़ बीघा जमीन काफी लोकप्रिय हुआ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वे आजीवन नेता रहे। वे आत्मबल से ओतप्रोत मजबूत कलेवर के नेता थे। हमलोगों को हमेशा उनकी कमी खलती रहेगी। उन्होंने कभी भी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। मजदिया (कुर्सेला) का बेटा का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button