District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्थापना उप समाहर्त्ता की अध्यक्षता में प्रधान लिपिक की समीक्षा बैठक आहूत

समीक्षा बैठक में प्रधान लिपिक के स्तर से संचिका निष्पादन, पत्र उपस्थान, कैशबुक संधारण और अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई

किशनगंज, 26 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के निर्देशानुसार जिला स्थापना उप समाहर्त्ता संदीप कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए रचना भवन में सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिकों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक में प्रधान लिपिक के स्तर से संचिका निष्पादन, पत्र उपस्थान, कैशबुक संधारण और अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। साथ ही प्रखंड, अंचल स्तर पर सेवानिवृत लिपिक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन एवं कार्यालय परिचारी से संबंधित सेवांत लाभ का भुगतान ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। कार्यालय में समय से कर्तव्य पर आने और साफ- सफाई रखने हेतु सभी लिपिक को निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड कार्यालय में सभी प्रधान लिपिक को निर्देश दिया गया कि सभी पदस्थापित पंचायत सचिवों का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जिला पंचायती राज कार्यालय में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगें। प्रखंड कार्यालय टेढागाछ के नजारत का प्रभार आदान-प्रदान नहीं होने के फलस्वरूप संबंधित प्रखण्ड नाजीर एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रधान लिपिकों को अपने अपने कार्यालय से संबंधित सेवान्त लाभ एवं MACP से संबंधित कारवाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ठाकुरगंज प्रखंड के कैशबुक का डिटेल्स लेने का निर्देश दिया गया एवम् कैशबुक में अनियमितता के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अगले बैठक में कैशबुक का फोटोकॉपी जमा करने का निदेश दिया गया।सभी कार्यालय में जनवरी तक सभी कंटींजेसी को खर्च करने का निर्देश दिया गया। बहादुरगंज में अनुकम्पा के लंबित मामले को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!